Android Phone Top 5 Video Editing App। Best Video Editing App 2022 Genuine Information

Welcome to another Hindi Blog । आज हम Discuss करेंगे Android Phone Top 5 Video Editing App के बारे में। अच्छी-अच्छी Quality Video बनाना किसको नहीं पसंद है But Video को Edit करने के लिए कौन सी सबसे अच्छी Android App है।

इस बारे में Knowledge ना होने के कारण बहुत लोग वीडियो बनाने में असमर्थ रह जाते हैं या फिर अच्छी वीडियो नहीं बना पाते हैं। इसीलिए आज मैं आपको Top 5 Video Editing App के बारे में जो जानकारी प्रदान करूंगा।

उसके बाद आपकी वीडियो बनाने की क्षमता और बढ़ जाएगी क्योंकि इनकी Help से आप Best Quality, Text and Effects को Use करके Video बना पाएंगे।

इन Apps का Use करके आप Definitely ही Attractive Video Create कर सकते हैं। इस App से Video Quality भी Improve कर सकते हैं।

इन Apps me Many types of Effects को दिया गया है। जो आपकी Video को Professional बनाने में Help करेंगे। Many types of motions and Speed control जैसे features दिए गए हैं।

WhatsApp Status Download Kaise Kare

तो अगर आप भी ऐसी ही कोई Android App Search कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। मै आपको Android Phone Top 5 Video Editing App के बारे में full information In Details देने वाला हूं। अगर आप यह Article पढ़ेंगे तो Definitely ही HD Quality Video बनाना सीख जायेंगे।

Android Phone Top 5 Video Editing App

Video बनाने के लिए PC का Use सभी करते हैं लेकिन मैं यहां Android Phone Top 5 Video Editing App Best Video Editing App for Android की जानकारी दूंगा। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि आज के समय में लोग YouTube, Tiktok, Hello, Facebook and Inatagram जैसे Video Hosting Plateform का Use करते हैं। और Famous होने के लिए अपनी Video Upload करते हैं।

But किसी ना किसी Reason से उनकी Video Viral नहीं हो पाती। इसमें एक Reason यह भी हो सकता है कि आपने अपनी जो वीडियो Upload की है उसकी Quality Good ना हो। और आपको एक बात Clear बताना चाहूंगा कि Video Quality अच्छी ना होने पर आपकी वीडियो कभी भी Viral नहीं हो सकती।

Best Video Editing App 2020 Use Only for YouTube Video Editing के लिए नहीं बल्कि बाकी जितनी Different Different Plateform जैसे Fb, Instagram, Twitter आदि है उन सभी के लिए HD Quality Video Create कर सकते हैं। अब आपके Mind में Question उठ रहा होगा कि ये तो सभी Social Media Sites है इन पर वीडियो Edit करने का क्या मतलब है।

TikTok App क्या है?

तो मैं बता दूं कि यदि हम अपनी Social Media Sites पर Trending Topic Related कुछ Post करते हैं तो उनपर Engagements आने के Chances बढ़ जाते हैं। किंतु Engagement तभी बढ़ेगा जब वीडियो की Quality अच्छी होगी समझने योग्य होगी और Visitors को देखने के लिए Attract करेगी।

तो चलिए One by One करके जान लेते हैं इन Android Phone Top 5 Video Editing App के बारे में। मैं बताना चाहूंगा की इन सभी Apps में कुछ Free और कुछ Premium है। लेकिन आप उनका इस्तेमाल तब भी कर सकते हैं। बस फर्क इतना पड़ेगा की आपके वीडियो में App के नाम का Watermark बना रहेगा। लेकिन इससे कोई Problem नहीं है। आप वीडियो बनाना सीख जाएं तो चाहें तो Premium Version भी Use कर सकते हैं।

1- FilmoraGo Free Video Editor

 

FilmoraGo free video editor

FilmoraGo का इस्तेमाल बड़ी था छोटी दोनों तरह के Videos बनाने में किया जाता है। इसमें अनेकों Features दिए गए हैं। जिनकी Help से Best Quality का वीडियो बनाया जा सकता है। But इसमें एक Minor सा Negative Point यह है कि आप इसके Features का लाभ Paid Version से ही ले सकते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है कि आप इसको Use ही नहीं कर सकते। जी नहीं आप इसको बिल्कुल Use कर सकते हैं बस आपके वीडियो में Minor Watermark बना आ जाएगा।

इसका इस्तेमाल करने पर आपको इसमें बहुत तरह के फायदे मिलेंगे जैसे आप अलग अलग Photos को Combine करके या फिर आपके पास कई वीडियो हैं जिनको आप एक साथ Combine करके रखना चाहते हैं तो आप अवश्य ही कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसमें आपको क्या क्या feature मिलते हैं।

  • Transition
  • One Touch Themes
  • Speed Control
  • Many Effects

2- Inshot-Video Editor and Video Maker

Inshot Video Editor

Inshot जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह Instagram Video Editing के लिए Use किया जाता है। सिर्फ Instagram ही नहीं बल्कि Facebook, Twitter, WhatsApp Status के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटी-छोटी वीडियो बनाने के लिए यह बहुत अच्छा Plateform है।

इसमें ऐसे ऐसे Filters दिए गए हैं जिनकी सहायता से वीडियो के Background को Remove करके मनचाहा Background लगा सकते हैं। इसमें और भी बहुत तरह के Effects & Filters दिए गए हैं। जो इस प्रकार से हैं –

  • Trim & Merge Videos
  • Royalty Free Music
  • Animational Stickers
  • Make Video Memes
  • Speed Adjust
  • Full HD Videos
  • Crop Video

3- PowerDirector Video Editor

PowerDirector

आपने Youtube पर बहुत Videos ऐसे भी देखे होंगे जिनमें Power Director का Light Watermark बना दिखा देता है। इसके मतलब यही है कि वह वीडियो Power Director के Through ही बनाई की गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि वहां पर Watermark बना हुआ क्यों अता है अगर नहीं पता तो आज जान लीजिए।

क्योंकि Power Director एक Paid Tool है। जिसको आप मुफ्त में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Free Use करने पर ही Watermark बना हुआ आ जाता है। यदि आप इसके Premium Version का Use करते हैं तो आपको यह Watermark दिखाई नहीं देगा मतलब हट जाता है।

Power Director Video Editing App का इस्तेमाल Computer में किया जाता है। परंतु इसका Android App भी है जिसका प्रयोग हम बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं। बाकियों की तरह इसमें भी कुछ features दिए गए हैं। जैसे –

  • Multilayer Support
  • Fx Editor
  • Chroma Key
  • Speed Control
  • Voice & Music
  • HD Video Quality
  • Video Effects 

4- Kine Master Video Editor

Kinemaster video editor

Kinemaster मेरे According सबसे अच्छा App है जहां पर आपको बहुत ही शानदार वीडियो बनाने का अवसर मिलता है। और तो और बहुत ऐसे Youtubers हैं जो इस ऐप का इस्तेमाल अपनी YouTube के लिए करते हैं। और लोगों को Prefer भी करते हैं।

और करें भी क्यों ना यह App है ही ऐसा कि एक बार यदि कोई इसको Operate करना सीख जाता है तो वह हमेशा के लिए इसको Use करने लगता है। इसमें भी Free and Premium दो Version है। Free वाला Use करने पर आपके video में Watermark आ जाएगा।

Meesho App क्या है?

और आप प्रीमियम का इस्तेमाल करके watermark हटा भी सकते हैं। But Premium Version तभी लें जब आपको इसे Use करना अच्छे से आ गया हो। YouTube के लिए यह अधिक Preferred App है।

इसीलिए तो इसको Best Video Editing App for YouTube कहते हैं। YouTube पर देख भी सकते हैं कितना Suggested App है।

इसमें भी आपको Create, Edit & Share का Option मिल जाता है। Chroma Key, Pro music tools and One Thousand Plus Assets देखने को मिल जाते हैं जोकि आपकी वीडियो को Professional बनाने में Help करते हैं।

5- YouCut Video Maker and Editor

YouCut Video Editor

Video को Professional बनाने के लिए बहुत सारे Tools की Need होती है। जिसको लेने के लिए हजारों रुपए का Payment करना पड़ता है। But इस App के Use से आपके वह सभी पैसे बचने वाले हैं। 4.8 Over All Rating वाला यह App उन सभी Effects & Filters से युक्त है जिसके लिए लोग हजारों का खर्चा करते हैं।

इसकी Help से Video & Photo Merge किया जा सकता है। इसमें Cut & Split का भी Option Available है। जो कि आपके छोटे छोटे Video Parts को जोड़ने में Helpful है। इसमें आपको Royalty Free Music, Custom Stickers, Many types of Effects, Speed Control and Premium Filters मौजूद हैं।

साथ ही Video Compressor और Slideshow जैसे शानदार Features भी दिए गए हैं। इन सभी का Use करके आप अवश्य ही ऐसी Video Create कर सकते हैं जोकि Very Attractive हो।

Conclusion

आज मैंने आपको Android Phone Top 5 Video Editing App के बारे में पूरी Knowledge दी है। जिसमें आपने 5 Types के ऐप के बारे जाना है। यह सभी App Google Play Store पर Available हैं। आप वहां से जो चाहें उसको अपने Android Phone में Install कर सकते हैं।

मैं आपसे एक बार फिर कहना चाहूंगा कि आप इन Apps का Premium Version तभी Purchase करें जब पूरी तरह से Editing करना सीख जाएं। अन्यथा कोई फायदा नहीं होगा।

आपका Money Waste होने से अच्छा है की पहले सीखिए फिर इसके माध्यम से कमाने के बारे में सोचें। एक कहावत तो अपने सुनी है होगी। First Learning then Earning जो कि जिसने भी कहा है बिल्कुल Right कहां है। इस तरह से अब आप Professional Video Editing करने योग्य बन जाएंगे।

I hope आपको यह Article Android Phone Top 5 Video Editing App पसंद आया होगा। अगर हमारे लिए कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे Comment करके अवश्य बताइए। और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी भविष्य में पाने के लिए हमारे Blog Technoyukti को Subscribe और Share जरूर करें।

आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.